दुद्धी सीओ बने प्रदीप सिंह चंदेल के बोल- ला एंड आर्डर बनाये रखना पहली प्राथमिकता
सोनभद्र (एम. एस. अंसारी)
-दुद्धी क्षेत्राधिकारी बने प्रदीप सिंह चंदेल के बोल- ला एंड आर्डर बनाये रखना पहली प्राथमिकता
-प्रदीप सिंह चंदेल इससे पहले पिपरी क्षेत्राधिकारी थे।
-प्रदीप सिंह चंदेल सोनभद्र से पहले सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा वाराणसी नगर के पोस्ट पर थे तैनात।
-1998 बैच के हैं प्रदीप सिंह चंदेल।
-पूर्व में प्रदीप सिंह चंदेल सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व पन्नूगंज में इंस्पेक्टर पद पर रह चुके हैं।
-पन्नूगंज इंस्पेक्टर होने के दौरान ही उन्हे प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया था।
-प्रदीप सिंह चंदेल डीएसपी बनने के बाद चंदौली व वाराणसी में थे तैनात।
-25 से ज्यादा खूखार अपराधियों का एनकाउंटर कर चुके है प्रदीप सिंह चंदेल।
-सतेन्द्र हरिजन का एनकाउंटर करने के लिये 2001 में इनको आई जी जोन वाराणसी विक्रम सिंह और डीआईजी ने किया था सम्मानित।
-प्रदीप सिंह चंदेल ने बातचीत में कहा कि दुद्धी की जनता मुझसे कभी भी मिल सकती है। दुद्धी परिक्षेत्र में यदि कही भी कोई भी अवैध कार्य में लिप्त होगा तो उसे बख्शा नहीं जायेगा।