दुद्धी, सोनभद्र। यूनिवर्सल सेवा समिति के तत्वाधान में संचालित की जाने वाली बिरसा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा 22 जुलाई को किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूनिवर्सल सेवा आइडियल सेवा समिति के निदेशक दीपक तिवारी ने बताया कि टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण सेवा प्रदाता यूनियन यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति के रंका स्थित बिरसा प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ 22 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सत्यानंद भोक्ता मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड तथा मिशन निदेशक व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के सुनील कुमार आईएएस भी उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री 22 जुलाई को करेंगे प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन
Published on: