सोनभद्र
दुद्धी आईटीआई रोजगार मेले में 56 छात्रों का हुआ चयन
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील मुख्यालय से सटे धनौरा गांव में स्थित राजकीय आईटीआई कालेज में कुल सात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 56 अभियर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले की अध्यक्षता करते हुए आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य जी एस यादव ने बताया कि कॉलेज परिसर में कैम्पस पैलेसमेन्ट डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित अभ्यर्थियों का कैरियर काउंसिलिंग किया गया। कुल सात प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों द्वारा 170 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार किया। जिसमे कंपनियों द्वारा 56 अभियर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान प्लेसमेंट प्रभारी सजंय श्रीवास्तव, विनोद यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।