सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब का गठन
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। भाउराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान रोड सेफ्टी क्लब का भी गठन किया गया प्रभारी प्राचार्य प्राचार्य रामसेवक सिंह यादव ने कहा कि जीवन अनमोल है। सुरक्षित यात्रा के लिए सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा संकेतकों का पालन करें। सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें। सड़क सुरक्षा प्रभारी मिथिलेश गौतम ने कहा कि तीव्र वाहन से वाहन न चलाएं। सड़क पर हमेशा बाएं और ही चलें। बीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रियंका गौतम ने कहा कि बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाइयों को हेलमेट बतौर उपहार देना चाहिए। हर्ष जौहरी बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने कहा कि वाहन चलाते समय शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। निर्जला भारती ने गीत के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को बचाया। इस अवसर पर डॉ विवेकानंद, डॉ अंकिता चंद, डॉ श्रद्धा पंडित, डॉ मालती, डॉ गीता, उमेश कुमार गुप्त सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व रोवर्स रेंजर्स उपस्थित रहे।