मुझे मेरी बीवी से बचाओ बीबी कहती है खाना खिलाओ नही तो जेल जाओ
सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)
-मुझे मेरी बीवी से बचाओ बीबी कहती है खाना खिलाओ नही तो जेल जाओ
-जी हा सही सुना आपने मामला पन्नूगंज,रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र का है
-पत्नी कहती है खाना बनाकर खिलाओ, नही तो जेल भेजवा देंगे परेशान पति ने खाया जहर
-नरोखर निवासी परवेज ने जहर खा लिया
-पवरेज ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 मे रामगढ़ क्षेत्र की निवासी युवती से हुआ था
-परवेज ने बताया कि उसकी पत्नी जबसे आई है वह अपने माता पिता से अलग रहता है
-उसकी पत्नी हमेशा उससे झगड़ा करती करती है
-पत्नी धमकी देती रहती है कि अगर वो उसे खाना बनाकर नही खिलायेगा तो जेल भेजवा देगी
-परवेज ने बताया कि रात मे झगड़ा हुआ विवाद बता गया जिससे क्षुब्ध होकर वह जहर खा लिया
-पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है उन्होंने बताया कि नरोखर रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र मे आता है