दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में शनिवार को एसडीएम दुद्धी ने गिट्टी लदे हाइवा ट्रक को पकड़कर कोतवाली परिसर में खड़ा कराया। एसडीएम दुद्धी श्याम प्रताप दुद्धी तहसील के लिए निकले थे कि रास्ते मे रजखड़ गांव पहुँचते ही एक बगैर परमिट के गिट्टी लदे ट्रक को पकड़कर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया है। एसडीएम दुद्धी श्याम प्रताप सिंह ने बताया कि टिपर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किया गया है। खनिज व आरटीओ विभाग को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। इधर टिपर पकड़े जाने से मोटर मालिको में हड़कंप मचा हुआ है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)