सोनभद्र

सड़क दुर्घटना में दंपत्ति सहित अबोध बालक की मौत

गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड करा ससुराल जाते समय हुई घटना

अज्ञात वाहन से भिड़ी मोटरसाइकिल, मौके पर तीनों की मौत

दुद्धी, सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बीच जंगल मे हथवानी गांव के निकट अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चार वर्षीय अबोध बालक सहित दम्पति की मौत हो गई। दुद्धी-हाथीनाला मार्ग नेशनल हाइवे 39 पर अज्ञात वाहन द्वारा बाइक सवार दंपति के मोटरसाइकिल हीरो यूपी 64 ए जे 6641 में जोरदार टक्कर मारने से रशीद अली 30 वर्ष, शाहजहां 27 पत्नी रशीद अली, अस्सलाम 4 पुत्र रशीद अली सभी निवासी हथवानी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर तीनों शव को दुद्धी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इनसेट

दुद्धी। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव में मृतक राशिद अली अपने ससुराल हथवानी में ससुर मु. अय्यूब के घर रहकर रेनुकूट जाकर प्रतिदिन मजदूरी कर जीवकोपार्जन करता था। वृहस्पतिवार को सुबह अपनी पत्नी बच्चे के साथ इलाज कराने दुद्धी आया हुआ था। बताता जाता है कि रशीद अली की पत्नी शाहजहां पेट से गर्भवती थी। उसी का अल्ट्रासाउंड कराकर लौटते समय दुद्धी-हाथीनाला के बीच हथवानी गांव के निकट पहुँचते ही अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना इतना दर्दनाक था कि सड़क से बीस फिट की दूरी पर पड़े शव को देख कर लोग सहम गए। घटना स्थल पर हाथीनाला पुलिस पहुँच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सेवा पखवाड़ा-मण्डल दुद्धी भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान 25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ डीआईजी रेंज मिर्जापुर ने सोनभद्र मे तैनात दर्जनो इंस्पेक्टर को मिर्जापुर भदोही जिला ट्रांसफर किया कुएं में गिरने से 6 वर्षीय मासूंम बच्चे की मौत बाल संसद चुनाव में सानिया बनी प्रधानमंत्री शौर्य जागरण यात्रा का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने किया फूल बरसा कर स्वागत अग्रहरि समाज की बैठक में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाने पर हुई चर्चा रेलवे लाइन पर मिला दिव्यांग युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जुगैल थाना का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर एफआईआर की धमकी
Download App