---Advertisement---

मनोज ठाकुर ने रामगढ कस्बा मे बुलडोजर से अतिक्रमण हटवाया

By Arvind Gupta

Published on:

---Advertisement---

पन्नूगंज /सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पन्नूगंज पुलिस भी पूरी तरह एक्शन में आ गई है पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर ने रामगढ़ कस्बे में 2 दिन पूर्व ही अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया था और सब को चेतावनी दी गई थी कि किसी भी

व्यापारियों के द्वारा रामगढ़ कस्बे में अतिक्रमण न किया जाए अगर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी। इसी के तहत देखते हुए मनोज ठाकुर ने अतिक्रमण नहटाने वह अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को मुक्त

कराया रोड के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बुलडोजर चलवा कर साफ कराया गया। अभियान रामगढ़ के मार्केट में रामगढ़ पचोखर रोड नहर से पेट्रोल पंप किसान सेवा केन्द्र रामगढ़ तक पैदल गश्त करते हुए पटरियों के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वालों पर चला पुलिस का डंडा और

तत्काल अतिक्रमण हटवाए रामगढ़ के व्यवसायियों को निर्देशित किए की दोबारा रोड के पटरी पर अतिक्रमण ना हो अगर किसी के द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएग थाना प्रभारी ने कहा कि जो भी कानून बिगाड़ने का काम करेगा उसके साथ कानून के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी किसी भी प्रकार का कोई दबाव को लेकर पुलिस पर हावी नहीं हो पाएगा ऐसे में जो भी लोग हैं अतिक्रमण कर रहे हैं अतिक्रमण करना बंद करें इस मौके पर मौजूद पन्नूगंज एसएचओ मनोज ठाकुर, उपनिरीक्षक आत्मा राम यादव ,एस के खांन,के साथ पन्नूगंज कांस्टेबल मंजय मौर्या,अनुराग पटेल, गौरव कुमार, वाजिद अली, अमृतलाल, संतोष कुमार यादव, प्रशांत श्रीवास रामजी बिंद अनिलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार ,इस्लाम, आदि पुलिस बल मौजूद रहे।

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसबीए चुनाव: कुल 31 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल बावली में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप दुद्धी के 58 प्रधान और 218 स्कूल के अध्यापकों ने लिया प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला
Download App