एसडीएम ने डूब क्षेत्र खाली करने की अपील की
नोटिस तामिला के साथ प्रशासन ने मुनादी भी कराई
दुद्धी, सोनभद्र। कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र को खाली कराने की कवायद प्रशासन ने तेज कर दी है। इसके लिए उपजिलाधिकारी एसपी सिंह ने सिंचाई विभाग समेत राजस्व से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुए है कहा कि विस्थापन पैकेज का लाभ पा चुके सभी विस्थापितों को डूब क्षेत्र से हटा दें।
उन्होंने डूब क्षेत्र में आबाद विस्थापितों से भी अपील किया कि अधिकतम पन्द्रह दिन के अंदर डूब क्षेत्र को खाली कर दें| बांध को अंतिम रूप से बांधने का कार्य शुरू हो चुका है,अब यदि नदी में जल प्रवाह बढ़ा,तो लोगों के घर डूब जायेंगे| समय नही है,मुख्य बांध के बंधते ही डैम में जलभराव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। उस समय कुछ भी कर पाना सम्भव नही होगा। ऐसे में सभी को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की है, यदि तय समय सीमा में डूब क्षेत्र को खाली नही करते हैं, तो विवश होकर पुलिस बल के साथ खाली कराना पड़ेगा। इस दौरान विस्थापितों की ओर से आई समस्याओं का उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया|
ज्ञातव्य हो कि सरकार परियोजना को लेकर बहुत ही गंभीर है। तय समय सीमा के अंदर बांध को पूरा भी करना है। जिसके लिए सबसे पहले डूब क्षेत्र को खाली कराना प्रशासन के लिए बेहद जरूरी है। प्रशासन ने इसके लिए विस्थापितों में नोटिस तामिला के साथ ही डुगडुगी पिटवाकर, मुनादी भी करा दी है।