सोनभद्र
संचारी एवम दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त आशाओं को ट्रेनिंग दी गयी
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द परिसर में मंगलवार को संचारी एवम दस्तक अभियान के अंतर्गत समस्त आशाओं को ट्रेनिंग दी गयी, इस दौरान आशाओं को मलेरिया रजिस्टर और आरडीटी किट का वितरण किया गया. और क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रत्येक आशा को बुखार से पीड़ित रोगी का किस प्रकार किट से जांच की जाती है उसके लिए ट्रेनिंग दी गयी. जिला मलेरिया अधिकारी, डी एन ,श्रीवास्ताव ने कहा की बीमारियो के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने की बहुत बड़ी जिमेदारी आशा बहुओं की है।आप सब मेहनत और लगन से काम कर रही है जिसका परिणाम भी दिखने लगा है।हमे और मेहनत करने की जरूरत है। मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ राजन सिंह,अमित वीरेंद्र, सहित आशा बहुएं उपस्थित रही।