ट्रक बाइक की टक्कर में एक की मौत एक घायल
चोपन/सोनभद्र (गुड्डु मिश्रा) चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत बघा नाला स्थित पेट्रोल टंकी के समीप वाराणसी– शक्तिनगर राज्य मार्ग वनवे पर बनाए गए ब्रेकर के समीप ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की जान चली गई । मिली जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रावटसगंज से बभनी जा रहे थे की बघानाला वनवे सड़क की तरफ जैसे ही आगे बढ़े की आज ही बने ब्रेकर के समीप पहुंच ही रहे थे कि आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया पीछे से आ रही ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिपाही व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंचे 112 पीआरबी व चोपन थाना प्रशासन ने दोनों व्यक्तियों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र कुमार पुत्र नथुनी राम उम्र 38 वर्ष को मृत घोषित कर दिया 11 बैच का सिपाही देवेंद्र कुमार भारती निवासी गहमर गाजीपुर वर्तमान पता बभनी थाने पर तैनात था हादसे में अनिल कुमार जयसवाल 59 वर्ष पुत्र बैजनाथ प्रसाद निवासी बभनी गंभीर रूप से घायल का इलाज चल रहा है। ट्रक को चोपन थाने ने अपने कब्जे में ले लिया है।