---Advertisement---

सभी दलों की सरकारों ने किया मजदूरों पर हमला

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

मजदूरों को बनानी होगी स्वतंत्र राजनीतिक ताकत
ठेका मजदूर यूनियन का 20 वां सम्मेलन पिपरी में सम्पन्न हुआ
कृपाशंकर पनिका अध्यक्ष और तेजधारी गुप्ता मंत्री चुने गए
रेणुकूट, सोनभद्र। 1991 में नई आर्थिक औद्योगिक नीति आने के बाद पूरे देश में सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण किया गया, राष्ट्रीय संपत्ति की बड़े पूंजी घरानों द्वारा लूट की गई और मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया गया. चाहे जिस दल की भी सरकार रही हो मजदूरों के अधिकारों में उसने कटौती की और मजदूरों के हितों में बने कानूनों को खत्म करने का काम किया. मौजूदा सरकार ने तो सारे श्रम कानूनों को खत्म कर मजदूर विरोधी चार लेबर कोर्ट संसद से पास कराएं है. यह सरकार काम के घंटे 8 से 12 करने पर आमादा है. योगी सरकार ने तो कोरोना महामारी के समय इसे करने का प्रयास भी किया था. लेकिन हाईकोर्ट में हमारे हस्तक्षेप के बाद इसे वापस लेना पड़ा. मौजूदा दौर में मजदूरों को पूंजीवादी राजनीतिक दलों से उम्मीद छोड़ कारपोरेट परस्त और मजदूर विरोधी नीतियों को पलट देने के लिए अपनी स्वतंत्र राजनैतिक ताकत का निर्माण करना होगा. ठेका मजदूर यूनियन का सम्मेलन इस दिशा में काम करेगा ऐसी हम उम्मीद करते हैं. यह बातें आज सब आर्डिनेट क्लब पिपरी में आयोजित ठेका मजदूर यूनियन के बीसवें सम्मेलन में श्रम बंधु व यूपी वर्कर्स फ्रंट के अध्यक्ष दिनकर कपूर ने कहीं.
सम्मेलन में प्रस्ताव लेकर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र सोनभद्र में ठेका मजदूरों की हालत बेहद खराब है. एक ही स्थान पर स्थाई कामों में कानून के विरुद्ध उनसे पूरी जिंदगी काम कराया जाता है. 2019 से मजदूरों के वेज रिवीजन के ना होने के कारण उन्हें बहुत कम मजदूरी पर काम करना पड़ता है. उसमें भी महिला मजदूरों से तो महज 200 रूपये में काम कराया जाता है. अनपरा और ओबरा जैसी परियोजनाओं में मजदूरी का बकाया रहता है. उद्योगों में सुरक्षा उपकरण न देने के कारण आए दिन मजदूरों की दुर्घटनाओं में मौतें होती हैं. मजदूरों को रोजगार कार्ड, हाजिरी कार्ड, वेतन पर्ची, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस जैसे लाभ भी बहुत सारे उद्योगों में नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे में मजदूरों को अपना मनोबल गिराने की जगह मजदूर विरोधी कार्यवाहियों पर रोक लगाने के लिए संगठित होना होगा. सम्मेलन में युवा मंच के संयोजक राजेश सचान ने कहा की बेरोजगारी की स्थिति बेहद भयावह है. इंजीनियरिंग करके नौजवान ठेका मजदूर के बतौर बेहद कम वेतन पर काम करने के लिए मजबूर है. रोजगार के सवाल को मौलिक अधिकार बनाने, खाली पड़े पदों को भरने, बेरोजगारी भत्ता देने और हर मजदूर को न्यूनतम 25000 रूपये वेतन देने की मांग पर पूरे देश में रोजगार अधिकार अभियान चल रहा है. जिसमें ठेका मजदूरों को भी जुड़ना चाहिए. सम्मेलन में लोकतंत्र पर जारी हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए लोकप्रिय भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस देने की कड़ी निंदा की गई और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की गई.
सम्मेलन में कृपाशंकर पनिका को अध्यक्ष और तेजधारी गुप्ता को मंत्री चुना गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष पर तीरथ राज यादव, संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, प्रचार मंत्री शेख इम्तियाज, कोषाध्यक्ष गोविंद प्रजापति और कार्यालय सचिव अंतराल खरवार और 15 सदस्यीय कार्यकारिणी को चुना गया.
सम्मेलन की अध्यक्षता पिपरी की सभासद मल्लर देवी, तीरथ यादव और तेज धारी गुप्ता के अध्यक्ष मंडल ने की और संचालन कृपा शंकर पनिका ने किया. सम्मेलन को बिजली कर्मचारी संघ पिपरी के अध्यक्ष रवि गुप्ता, पिपरी के पूर्व सभासद कामरेड मारी, रेणुकूट के पूर्व सभासद नौशाद, आदिवासी वनवासी महासभा के इंद्रदेव खरवार, मजदूर किसान मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोंड, आईपीएफ के तहसील संयोजक शिव प्रसाद गोंड, अनपरा डी के नेता कृष्णा यादव, युवा मंच की जिला अध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, सविता गोंड, द्वारिका चंद्रवंशी आदि ने सम्बोधित किया. सम्मेलन में अनपरा ओबरा लैंको, हिंडालको, ग्रासिम केमिकल प्लांट, ग्रासिम सीमेंट, कोयला खनन आदि से मजदूर प्रतिनिधि उपस्थित रहे. सम्मेलन में मांदर कला मंच के कलाकारों और लोक गायक मुनेश्वर पनिका द्वारा अपने जन गीत प्रस्तुत किए गए.
भवदीय
कृपाशंकर पनिका
जिला अध्यक्ष, ठेका मजदूर यूनियन, सोनभद्र.

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
हत्या के दोषी तीन नक्सलियों को उम्रकैद हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल गांधी विरासत को बचाने के लिए चल रहा सत्याग्रह 72 वें दिन भी अनवरत जारी बंगाल में होने वाले दिव्यांग टी-10 के लिए लव वर्मा का यूपी टीम में चयन बगैर रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता पोशाक में असामाजिक तत्व कर रहे काम: महेंद्र प्रसाद शुक्ला मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा
Download App