सोनभद्र
कैम्पस प्लेसमेंट में 89 अभ्यर्थियों का चयन
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग उ. प. एवं सेवायोजना विभाग के सौजन्य से जनपद के विधानसभा वार मेले के क्रम में विधानसभा दुद्धी के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में मंगलवार को कैम्पस प्लेसमेंट डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्रों की कुल 10 कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे लगभग 350 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवम कंपनियों द्वारा प्रथम दृष्टया कुल 89 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य व जिला सेवायोजन अधिकारी यवं कंपनियों के प्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहे ।