सोनभद्र
ट्रक के धक्के से तेंदुए की मौत, मचा हडकंप
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
-गुरमा सैचूरी रेंज के मारकुंडी घाटी के सोन इको पांइट के समीप सड़क पार करते ट्रक ने मार धक्का
-मौके पर राहगीरो की भीड मृत तेंदुए को देखने उमड
-रेंज की टीम पहुंची मौके पर
-मारकुंडी घाटी में ट्रक उतर रही थी
-इसी दौरान जंगल से निकलकर तेंदुआ घाटी पार करने लगा
-ट्रक से धक्का लग गया जिससे उसकी मौत हो गया
-घटना की जानकारी होते ही आसपास के राहगीरों की भीड़ भीड़ जमा हो गई
-वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर मृत तेंदुआ को कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाई में जुट गई
-स्थानीय लोग अपने घर के सदस्यो को मारकुंडी घाटी तथा जंगल के आसपास रात्री के समय ना निकलने का सलाह दे रहे है