सोनभद्र
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, जीजा ने बचाया
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटौन्धी में बुधवार की देर शाम 7:30 बजे एक युवक ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या का असफल प्रयास कर डाला। 26 वर्षीय रमाशंकर गोंड पुत्र बेचू राम गोंड बुधवार की शाम अपने घर में ही रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया। घर में मौजूद जीजा रामसेवक द्वारा तत्काल उसे रस्सी काटकर उतारा गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया। जीजा रामसेवक ने बताया कि रमाशंकर मानसिक रूप से डिस्टर्ब है। इलाज कर रहे डॉक्टर विनोद सिंह को रमाशंकर ने खुद बताया कि फांसी लगाते समय उसका दिमाग काम नहीं किया। चिकित्सक के मुताबिक उसकी हालत खतरे से बाहर है।