सोनभद्र
एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए किया जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। राजकीय पीजी कालेज में बुधवार को आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में एसडीएम शैलेंद्र मिश्रा ने लोकतंत्र, निर्वाचन आयोग, मतदान और मतदाताओं के अधिकार से संबंधित छात्र-छात्राओं को जानकारी दिया। शैलेंद्र मिश्रा ने 18 से 21 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष व महिलाओं को निर्वाचक नियमावली में सम्मिलित होने व लोकतंत्र में अधिकार संबंधित जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं को अपने पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है। देश के विकास में युवा वर्ग का अहम रोल होता है। एसडीएम ने गांव के लोगों को भी इस अभियान में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर तहसीलदार दुद्धी ब्रजेश वर्मा, डॉ रामसेवक यादव, डॉ मिथिलेश गौतम सहित अन्य उपस्थित रहे।