---Advertisement---

उड़ीसा से पैदल मार्च पर निकले आदिवासी दल का दुद्धी में हुआ भव्य स्वागत

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

राष्ट्रपति से मुलाकात कर, क्षेत्रीय विकास का उठाएंगे मुद्दा

दुद्धी,सोनभद्र। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गृह क्षेत्र से पैदल मार्च पर निकला आदिवासियों का दल शुक्रवार को देर शाम दुद्धी पहुंचा। जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के अध्यक्ष डॉ लवकुश प्रजापति की अगुवाई में दर्जनों प्रबुद्धजनों ने जोरदार स्वागत किया।
आदिवासी दल का नेतृत्व कर रहे सुकुलाल मरांडी ने कहा कि आजादी के बाद से आदिवासियों के उत्थान एवं विकास के मुद्दे पर किसी का ध्यान नही रहा।पहले हमारा राज्य मयूरभंजन हुआ करता था। लेकिन उसके कई भाग करने से विकास अवरुद्ध हो गया। हम सब अपने आदिवासी गौरव महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी से मुलाकात कर,अपनी पीड़ा व्यक्त करने के लिए अपने गांव से पैदल ही निकल पड़े हैं।यहां से आगे भी हम सब दिल्ली तक पैदल ही सफर तय करेंगे और अपने क्षेत्र के अतीत की पहचान को पुनः राज्य का दर्जा देकर, विकास के नए आयाम स्थापित करने की मांग करेंगे। विचार मंच के अध्यक्ष श्री प्रजापति ने आदिवासी बाहुल्य दुद्धी को भी दशकों से जिला बनाने की चल रही मांग को महामहिम तक पहुंचाने के लिए आदिवासी दल के अगुवा श्री मरांडी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विचार मंच के पदाधिकारी जगदीश्वर जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव समेत दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App