दुद्धी, सोनभद्र। पीपरडीह व जाबर ग्राम प्रधान को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी को लेकर प्रधान संघ ने मोर्चा खोल दिया। करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लामबंद प्रधान शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंच एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा को लिखित तौर पर अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए धमकी देने वाले गुर्गों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के साथ ही ग्रामीणों के लिए निर्मित सड़क मार्ग को सुरक्षित करने की मांग की है।
इस बाबत प्रधान प्रतिनिधि अभय कुमार ने बताया कि इन दिनों पीपरडीह बालू खनन स्थल से बालू का उत्खनन दिन व रात किया जा रहा है। इससे जाबर व पीपरडीह के ग्रामीणों के लिए दशको पूर्व निर्मित पटरी विहीन एकल संपर्क मार्ग पर भारी भरकम वाहन चलने से आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी हुई है| पूर्व में कई घटनाएं भी घटित हो चुकी है। इसको लेकर कई बार संबंधित अधिकारीयों से शिकायत करने के बावजूद कोई कारवाई नही की गई। अलबत्ता शिकायतों की जानकारी होने पर बिलबिलाये ठेकेदार के गुर्गों द्वारा शिकायतकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इससे दोनों गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया है| खननकर्ता काफी दबंग एवं रसूखदार होने की वजह से स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कारवाई न करने से उनके हौसले बुलंद है। बुलंद हौसले के साथ वे शासनादेश के खिलाफ सूर्यास्त के बाद भी पूरी रात नदी से उत्खनन करते है। रात भर भारी वाहनों की आवाजाही से दोनों गांव के ग्रामीण न तो शांति से सो पा रहे है और ना ही दिन में अपना सुकुनपूर्वक कार्य कर पा रहे हैं। पुरे गांव में दिन रात धुल का गुबार उड़ने के कारण लोग बीमार भी हो रहे है। इस मौके पर अभिनय कुमार, सुग्रीव, अनुराग, सुरेश, सुनील, दिव्यप्रकाश, निरंजन, सुभाष, सुरेंद्र सिंह, दीपेश यादव, बुन्देल चौबे, विमल यादव आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
बालू ठेकेदार के गुर्गों द्वारा प्रधानों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी को लेकर प्रधान संघ ने खोला मोर्चा
Published on: