दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के वार्ड नं पांच से कोतवाली पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। कोतवाल श्रीकान्त रॉय ने बताया कि शाम करीब 5 बजे वार्ड नं 5 के संत जेवियर स्कूल के समीप चार जुआरी ताश के पत्ते लेकर हार-जीत खेल रहे थे। मौके पर कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स पहुँचकर सभी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए सभी का चालान कर दिया।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)