रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार एवं अहमदाबाद से पधारे सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ अमित खत्री द्वारा सड़क सुरक्षा माह एवं नारी सशक्तिकरण के दृष्टिगत स्टाफ क्लब रेणुकूट में कार्यक्रम किया गया आयोजन ।
उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित सभी महिलाओं को सड़क सुरक्षा के बारे मे प्रोत्साहित एवं जागरूक किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों से अपील करते हुये उनको यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर यातायात नियमो के पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि बिना सीट बेल्ट/हेलमेट लगाये वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नो पॉर्किंग में वाहन खड़ी न करें, नशा कर वाहन न चलाये, बच्चों को घर से बाहर दोपहिया वाहन ले जाते समय हेलमेट का प्रयोग करने को कहें, बेवजह दो पहिया वाहन सड़कों पर ना दौड़ए यातायात नियमों का पालन करनें इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस दौरान हिंडालको सिक्योरिटी मैनेजर राहुल सिंह, मैनेजर धीरेंद्र राठौर नगर व अन्य अधिकारीगण एवं सैकड़ों की संख्या में हिंडालको कॉलोनी परिसर की महिलाएं मौजूद रही ।