एससीसी सिंगरौली और वाडफ़नगर की फाइनल में होगी खिताबी जंग
— एससीसी सिंगरौली ने जरहा को 8 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह अजय सोनी बने मैन ऑफ द मैच

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) जरहा स्थित अजीरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। इस महामुकाबले में एससीसी सिंगरौली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जरहा को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
मैच की शुरुआत एससीसी सिंगरौली के टॉस जीतने के साथ हुई, जहाँ उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी जरहा की टीम सिंगरौली के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सकी। 15 ओवर के इस मैच में पूरी टीम 14.4 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई। जरहा की तरफ से शाहरुख ने संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए सर्वाधिक 36 रन 39 गेंद में बनाए लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीसी सिंगरौली की टीम ने आक्रामक शुरुआत की।बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए महज 8.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की।मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से अजय सोनी ने जरहा की कमर तोड़ दी। उन्होंने अपने कोटे के 3 ओवर में महत्वपूर्ण 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण क्षेत्र पंचायत सदस्य तपसील शेख, दलसिंगर और शिवशंकर द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, जहाँ एससीसी सिंगरौली का सामना वाड्राफनगर छत्तीसगढ़ की मजबूत टीम से होगा। दर्शकों को एक रोमांचक फाइनल की उम्मीद है।



