बंशीधर नगर में एनएचएआई का टोल प्लाजा चालू आधी रात से वसूला जायेगा दर
सोनभद्र (विकास द्विवेदी) जनपद की सीमा से सटे झारखण्ड में अब एनएच पर सफर करने के लिए वाहन मालिकों को जेबें ढीली करनी होगी। एनएचएआई ने श्री बंशीधर राधिका जी टोल प्लाजा को चालू करने का निर्णय लिया है। खबर के मुताबिक आज 15 जनवरी की आधी रात से श्री बंशीधर राधिका जी टोल प्लाजा चालू हो जाएगा। यह टोल प्लाजा एनएच 39 (पुराना एनएच 75) पर विंढमगंज-श्री बंशीधर नगर के बीच बिलासपुर में स्थित है। एनएचएआई ने उक्त टोल प्लाजा पर टोल शुल्क की नई दरें जारी कर दी हैं। ये दरें 11 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि से प्रभावी है।
एनएचएआई की ओर से जारी आम सूचना के अनुसार विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए एकल यात्रा, एक दिन के भीतर वापसी यात्रा तथा मासिक पास के शुल्कj निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही गढ़वा जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के लिए अलग से रियायती एकल यात्रा शुल्क भी तय किया गया है।
एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि गढ़वा जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के लिए टोल प्लाजा क्षेत्र में एकल यात्रा हेतु रियायती शुल्क लागू होगा। यह सुविधा जिले में पंजीकृत वाहनों (राष्ट्रीय परमिट के अंतर्गत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) के लिए मान्य होगी। इसके अलावा टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले स्थानीय गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए मासिक पास शुल्क 340 रुपये निर्धारित किया गया है।
वाहन वार नई टोल दरें (रुपये में)
कार / जीप / वैन / हल्का मोटर वाहन
एकल यात्रा : 80 रुपये, वापसी यात्रा : 120 रुपये, मासिक पास (50 यात्रा) : 2695 रुपये,
हल्का वाणिज्यिक वाहन / हल्का माल वाहन/मिनी बस
एकल यात्रा : 130 रुपये, वापसी यात्रा : 195 रुपये, मासिक पास : 4355 रुपये,
बस या ट्रक (दो एक्सल)
एकल यात्रा : 275 रुपये, वापसी यात्रा : 410 रुपये, मासिक पास : 9125 रुपये,
तीन एक्सल वाणिज्यिक वाहन
एकल यात्रा : 300 रुपये, वापसी यात्रा : 450 रुपये, मासिक पास : 9955 रुपये,
चार से छह एक्सल वाले भारी वाहन
एकल यात्रा : 430 रुपये, वापसी यात्रा : 645 रुपये, मासिक पास : 14310 रुपये,
सात या अधिक एक्सल वाले भारी वाहन
एकल यात्रा : 525 रुपये, वापसी यात्रा : 785 रुपये, मासिक पास : 17420 रुपये, निर्धारित की गई है।



