सोनभद्र

छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जाया जा रहा था कत्था का बोटा, रनटोला में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

वन प्रभाग रेणुकूट के अंतर्गत मुर्धवा–बिजपुर मार्ग पर रनटोला रेलवे गेट से पहले मुडॉन के पास वन विभाग की परिवर्तन दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जाया जा रहा करीब दो टन कत्था का बोटा लदा ट्रक पकड़ लिया। यह कार्रवाई रविवार की रात लगभग तीन बजे की गई। हालांकि, चालक और तस्कर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

प्रवर्तन टीम प्रभारी एवं पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने यूपी–छत्तीसगढ़ सीमा से ही संदिग्ध ट्रक का पीछा शुरू कर दिया। म्योरपुर रेंज के रनटोला मुख्य मार्ग पर घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया गया।

जैसे ही टीम ने ट्रक को रोका, चालक और तस्कर मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। वन विभाग की टीम ने ट्रक को कब्जे में लेकर पिपरी रेंज परिसर में खड़ा कर दिया और उसे सीज कर दिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई वन अधिनियम के तहत की जा रही है।

पिपरी रेंजर ने बताया कि ट्रक में लदे कत्था के बोटों की गिनती कराई जा रही है।

यह परिवर्तन दल की बीते दो महीनों में दूसरी बड़ी सफलता बताई जा रही है। इससे पहले जरहा रेंज क्षेत्र से भी बिना परमिट कत्था का बोटा ले जाते हुए वाहन पकड़ा गया था। लगातार हो रही कार्रवाइयों से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

वन विभाग ने साफ किया है कि अवैध लकड़ी और वन उपज की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Download App