सोनभद्र

हाथीनाला पुलिस और एसओजी ने 1 करोड़ का गाजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) हाथीनाला पुलिस और एसओजी ने 1 करोड़ का गाजा के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री अमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में आगामी त्यौहार एवं गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु एसओजी टीम एवं थाना हाथीनाला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान बजरिये मुखबिर की सूचना पर आयशर डीसीएम जो उड़ीसा की ओर से शीशा लादकर आ रहा था। वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर उसके अंदर शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख है।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2026, धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी का चालान कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वाहन में शीशे की बोरियों के बीच गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। गाड़ी मालिक द्वारा हैदराबाद से वारदाना (जूट बोरा) लदवाकर भुवनेश्वर भेजा गया था। वाहन खाली होने के बाद गाड़ी मालिक के निर्देश पर भुवनेश्वर से आगे खुर्दा स्थित मदीना होटल पर रुकने को कहा गया शीशे की बिल्टी देकर उन्हें फिरोजाबाद के लिए रवाना किया गया। बताया गया कि आगरा के बाद फिरोजाबाद जाना है। गा

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

जावेद बाबूलाल महबूब शेख पुत्र बाबूलाल महबूब शेख निवासी नलदुर्ग तुलजापुर नलदुर्ग महाराष्ट्र

इस्माइल हजरत जमादार पुत्र हजरत खासिम जमादार निवासी अम्बेडकर नगर फैझर रोड तुर्भे नाका ठाणे

बरामदगी का विवरण
19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किग्रा नाजायज गांजा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 10 लाख रुपये है
एक आयशर डीसीएम वाहन संख्या TG-13-T-1226 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये)
02 अदद मोबाइल फोन
जामा तलाशी से ₹1,390/-

गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री नागेश कुमार सिंह थाना हाथीनाला,सोनभद्र
उ0नि0 राजेश जी चौबे – प्रभारी एसओजी, सोनभद्र
उ0नि0 राजनारायण यादव – थाना हाथीनाला
उ0नि0 सुरेश राम यादव – थाना हाथीनाला
हे0का0 सतीश कुमार सिंह – एसओजी
का0 रितेश सिंह पटेल – एसओजी
का0 सत्यम पाण्डेय – एसओजी
का0 अजीत यादव – एसओजी
हे0का0 मनोज कुमार शर्मा – थाना हाथीनाला
हे0का0 बृजेश कुमार यादव – थाना हाथीनाला
का0 अनुराग कुमार – थाना हाथीनाला

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App