हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन
छात्र-छात्राओं को बताए बचाव के गुर

बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा नक्टू स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।माह के प्रथम बुधवार को समर्पित इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचने के प्रति सतर्क किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस टीम ने बच्चों को बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल लेनदेन और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ा है।उपनिरीक्षक कमलाकान्त पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी के साथ भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी होती है, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। जितनी जल्दी सूचना दी जाएगी, ठगी गई राशि को वापस पाने की संभावना उतनी ही अधिक रहती है।पुलिस टीम ने बच्चों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जिनमें अपना ओटी

पी पिन या बैंक पासवर्ड किसी को न बताएं।
अनजान लिंक या लुभावने विज्ञापनों पर क्लिक करने से बचें।
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करें।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों वाले पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि बच्चे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें।
इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से हे.का. विपीन यादव
का.सरोज अमितकुमार श्रीकृष्ण
म.आ. निहारिका पाण्डेय मौजूद रही।



