सोनभद्र

हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन

छात्र-छात्राओं को बताए बचाव के गुर

बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के क्रम में बुधवार को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा नक्टू स्थित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।माह के प्रथम बुधवार को समर्पित इस अभियान के तहत छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचने के प्रति सतर्क किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पुलिस टीम ने बच्चों को बताया कि वर्तमान समय में डिजिटल लेनदेन और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के साथ साइबर फ्रॉड का खतरा भी बढ़ा है।उपनिरीक्षक कमलाकान्त पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि यदि किसी के साथ भी वित्तीय साइबर धोखाधड़ी होती है, तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। जितनी जल्दी सूचना दी जाएगी, ठगी गई राशि को वापस पाने की संभावना उतनी ही अधिक रहती है।पुलिस टीम ने बच्चों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए, जिनमें अपना ओटी

पी पिन या बैंक पासवर्ड किसी को न बताएं।
अनजान लिंक या लुभावने विज्ञापनों पर क्लिक करने से बचें।
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू करें।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों वाले पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि बच्चे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक कर सकें।
इस अभियान को सफल बनाने में मुख्य रूप से हे.का. विपीन यादव
का.सरोज अमितकुमार श्रीकृष्ण
म.आ. निहारिका पाण्डेय मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
Download App