सोनभद्र

रनटोला के जंगल में दो सप्ताह से लापता दिव्यांग वृद्ध का पेड़ से लटका मिला शव

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के रनटोला गांव के जंगल में सोमवार को दो सप्ताह से लापता एक दिव्यांग वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मुर्धवा–बीजपुर मुख्य मार्ग से लगभग सौ मीटर पूरब आश्रम मोड़ के समीप जंगल में मिला। घटना की जानकारी जंगल में जलावन लेने गई महिलाओं ने दी, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही म्योरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सील किया। आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बरकत अली पुत्र इब्राहिम (68 वर्ष) निवासी किरवानी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बरकत अली अविवाहित थे और बचपन से ही दिव्यांग थे। वे अपने छोटे भाई हाजी इमामबख्श के साथ रहते थे। ग्रामीणों के अनुसार बरकत अली ने अपना घर और हिस्से की जमीन पहले ही अपने भाई के नाम कर दी थी।
परिजनों ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिससे नाराज होकर बरकत अली घर से निकल गए थे। भाई हाजी इमामबख्श ने यह सोचकर उनकी तलाश नहीं की कि वे किसी रिश्तेदारी में गए होंगे। सोमवार को जब जंगल में शव मिलने की सूचना मिली और पहचान हुई तो परिजन स्तब्ध रह गए।
जिस अवस्था में शव पाया गया, उसे लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं तो कुछ संदिग्ध परिस्थितियों की ओर इशारा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App