सोनभद्र

शातिर बाइक चोरो पे चला कमल नयन दुबे का डंडा चोरी की बाइक तमंचा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र शातिर बाइक चोरो पे चला कमल नयन दुबे का डंडा चोरी की बाइक तमंचा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

बजरिये मुखबिर की सूचना पर कोहरौल पानी टंकी के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया।

उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 04/2026, धारा 317(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस एवं धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

आरोपी नदीम खान पुत्र मुस्तकीम, निवासी शर्मा कॉलोनी बैढ़न ने पूछताछ में बताया कि बरामद बाइक को उसने दिनांक 14.12.2025 की रात्रि में रायगढ़ दानेपारा लाल टंकी के पास से चोरी किया था। बाइक को बेचने के उद्देश्य से वह ग्राहक की तलाश में था तथा पुलिस से बचने के लिए बाइक (टीवीएस रेडॉन) की नम्बर प्लेट को छलपूर्वक कूटरचित फर्जी नम्बर से बदल दिया था। उसने स्वीकार किया कि वह इस प्रकार की चोरी की घटनाएँ पूर्व में भी करता रहा है तथा अपनी सुरक्षा के लिए अवैध असलहा रखता है, जिससे पकड़े जाने की स्थिति में लोगों को डरा धमकाकर मौके से फरार हो सके।

गिरफ्तार करने वाली टीम

कमल नयन दुबे थानाध्यक्ष शक्तिनगर
जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी बीना
एसआई रंजीत कुमार, थाना शक्तिनगर
का0 सत्यम सरोज, चौकी बीना, थाना शक्तिनगर
का0 अमृत लाल, थाना शक्तिनगर

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App