सोनभद्र

राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त आयोग उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने किया ‘अपना मेडिकल एंड क्लीनिक’ का शुभारंभ

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

ग्राम पंचायत म्योरपुर में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने सोमवार को डॉ. संतोष गुप्ता के नवीन प्रतिष्ठान ‘अपना मेडिकल एंड क्लीनिक’ का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया और डॉ. गुप्ता को जनसेवा के इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर जीत सिंह खरवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता समय की आवश्यकता है। ‘अपना मेडिकल एंड क्लीनिक’ के खुलने से क्षेत्र के लोगों को सुलभ, किफायती और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रतिष्ठान सेवा और समर्पण के साथ जनहित में कार्य करेगा।

कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक सिंह, ग्राम पंचायत म्योरपुर के गोटिया सुनील अग्रहरि, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुजीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष अमरकेश सिंह, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान, सरदार सत्यवीर सिंह, श्याम लाल गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, अजीत सिंह, शेषमणी श्रीवास्तव, रविकांत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंत में डॉ. संतोष गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत
Download App