सोनभद्र

तेलंगाना से आये हिन्दू व्यापारियों को धमकाया गया

बभनी/सोनभद्र (अजित पांडेय) बभनी क्षेत्र के महुअरिया मोड़, चपकी में हर शनिवार को बकरी बाजार लगता है जहां खरीदारी करने दूर दूर से व्यापारी आते हैं। आज तेलंगाना से आये हिन्दू व्यापारियों को बाजार में धमकाया गया
बभनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चपकी के महुअरिया मोड़ पर हर शनिवार को बकरी बाजार लगता है।
इस बाजार में कई क्षेत्रीय व्यापारी गांवों से देसी बकरी, मुर्गी और मुर्गे खरीदकर बेचने आते हैं। इसके अतिरिक्त, दूर-दराज के गांवों से भी पशुपालक अपनी बकरियों और बकरों को लेकर पहुंचते हैं, जहां उन्हें बाहर से आए व्यापारियों से मन मुताबिक दाम मिल जाते हैं।

स्थानीय व्यापारियों के अलावा, तेलंगाना,ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से सैकड़ों व्यापारी बड़े वाहनों में यहां आते हैं। वे यहां से पशुधन खरीदकर अपने-अपने क्षेत्रों के बाजारों में ले जाकर बेचते हैं, जहां उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सके।

इस शनिवार को बकरी बाजार लगा जिसमें तमाम जगहों के व्यापारी आकर के यहां खरीद फरोक का कार्य करते हैं इसमें कुछ हिंदू व्यापारी तेलंगाना से आए हिंदू व्यापारियों के साथ सलीम नामक व्यापारी ने मारपीट की एवं धमकी दिया कि अगर यहां दोबारा आओगे तो तुम लोगों के साथ बहुत बुरा होगा यह मामला बभनी थाना क्षेत्र के चपकी ग्राम सभा का है
बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष मनोज पाण्डेय अपनी टीम के बाजार पहुच कर हिन्दू व्यापारियों के सहयोग में पहुंच व्यापारियों की सहायता की। प्रशासन से मांग की बाजार में सुरक्षा व्यवस्था की जाए

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया
Download App