सोनभद्र

बभनी सब स्टेशन पर विद्युत विभाग ने लगाया महा कैंप

130 उपभोक्ताओं ने कराया ओटीएस,6 लाख से अधिक रुपये हुई वसूली

बभनी सोनभद्र (अजीत पांडेय)

बभनी क्षेत्र में विद्युत विभाग बभनी सब स्टेशन बभनी पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत बिल जमा कराने के लिए शिविर लगाया। प्रथम चरण आखिरी दिन आयोजन किया गया।इस शिविर में कुल 130 उपभोक्ताओं का ओटीएस किया गया और 6 लाख रुपये से अधिक की राजस्व जमा कराया गया।

बभनी के सब स्टेशन बभनी पर यह शिविर अवर अभियंता महेश कुमार की अगुवाई में आयोजित किया गया। शिविर में 130 उपभोक्ताओं ने ओटीएस के तहत बिल जमा कराए, जबकि अन्य उपभोक्ताओं ने अपने बकाया विद्युत बिल का भुगतान किया। विभाग ने 6 लाख रुपए से अधिक की वसूली महा कैम्प में की गई।उपभोक्ताओं ने बताया कि योजना में बिजली बिल के मूलधन मे पहली बार 25 प्रतिशत तक की भारी छूट से उन्हें बिजली बिल जमा करने आज आखिरी दिन था।एक जनवरी से दूसरा चरण की शुरुआत होगी जिसमें मूलधन 20% और सम्पूर्ण व्याज में छूट मिलेगी।
अवर अभियंता महेश कुमार के नेतृत्व में लगाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित बिजली बिल राहत योजना का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाना था
अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा इसी तरह के कैंप दूसरे चरण में भी अन्य गांवों में भी लगाए जायेंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।

इस अवसर पर टीजी टू प्रमोद जयसवाल के साथ लाइनमैन अशोक कुमार,प्रेम कुमार, बलिन्दर सिंह, रामनरायण ,उदय, कृष्णा शर्मा, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक सिंगरौली में मिट्टी की खदान धंसी, दो बालिकाओं समेत तीन की मौत राबर्ट्सगंज में विप्र समागम सहभोज कार्यक्रम, ब्राह्मण समाज की एकजुटता का दिखा संदेश मेडिकल कैम्प लगाकर लोगों की जाँच किया कंधे पर दिव्यांग पत्नी को देख पसीजा डीएम का दिल, मौके पर ही मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल कोन पुलिस ने अवैध गोवंश तस्करी का खुलासा कर 7 गोवंश सहित आरोपी को किया गिरफ्तार 22वी अंतरराज्यीय दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ शिव कुमार सिंह का गौ तस्करो पे लगातार अभियान जारी 9 गोवंश सहित 2 आरोपी गिरफ्तार सोनारी नहर पुलिया के पास दो मैजिक वाहनों की आमने सामने टक्कर, एक की मौत, चार गंभीर घायल मां सरस्वती जी की भव्य पूजन के साथ कार्यकारी निदेशक का हुआ सम्मान
Download App