सोनभद्र
हाड़ कपा देने वाले ठंड मे कम्बल वितरित करना सबसे पुनीत कार्य – बृजेश सिंह (अनपरा एसएचओ)

अनपरा/सोनभद्र अनपरा थाना परिसर मे कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कम्बल का वितरण किया गया।
कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीब, निर्धन, बेसहारा व असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।समाजसेवियों,स्वयं सेवी संस्था के अलावा संपन्न आम नागरिक को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। उक्त बाते अनपरा एसएचओ बृजेश सिंह ने कम्बल वितरण के दौरान कहा।
अनपरा थाना परिसर मे बुजुर्ग असहाय महिलाओ एवं पुरुषो को एसएचओ बृजेश सिंह ने कम्बल वितरण किया। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्य से समाज को नई दिशा मिलती है। कम्बल का वितरण करना स्वयं को सुखद अनुभूति का अहसास कराता है। वही कम्बल पाकर जरूरतमन्दो के चेहरे खुशी से खिल गये।



