म्योरपुर पंचायत भवन में कंबल वितरण कार्यक्रम, 200 जरूरतमंदों को मिली राहत
म्योरपुर /सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर पंचायत भवन में शनिवार को हिंडालको जन सेवा ट्रस्ट एवं ग्राम प्रधान म्योरपुर के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भीषण ठंड के मौसम में गरीब, निर्धन, असहाय एवं विधवा वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाना रहा।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीतसिंह खरवार उपस्थित रहे। उनके साथ ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर श्री मानसिंह गोड़ एवं ग्राम प्रधान म्योरपुर श्रीमती संगीता जायसवाल के सानिध्य में कंबलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर लगभग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल प्रदान किए गए, जिससे ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष श्री जीतसिंह खरवार ने कहा कि यह क्षेत्र सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है, इसके बावजूद एससी/एसटी वर्ग के लोगों के अधिकारों और समस्याओं के समाधान के लिए आयोग निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है और ऐसे कार्यक्रम सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं।
ब्लॉक प्रमुख श्री मानसिंह गोड़ एवं ग्राम प्रधान श्रीमती संगीता जायसवाल ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य किए जाते रहेंगे, ताकि गरीब और असहाय वर्ग को समय पर सहायता मिल सके।
कंबल वितरण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री रंजीत पनिका, श्री मोहरलाल खरवार, प्रधान प्रतिनिधि श्री गणेश जायसवाल, श्री सुधीर कुमार, श्री सुजीत सिंह,सुनिल सिंह, इफान, उपेंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।


