मानवता और सेवा का संदेश डॉ. प्रमोद ने जन्मदिन पर वृद्धजनों को बांटा कंबल

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) सोनभद्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं व्यवहार कुशल डॉक्टर प्रमोद प्रजापति (लाईफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर) ने अपने जन्मदिन को वृद्धा आश्रम में मौजूद बुजुर्गो के बीच मनाया। जन्मदिन के अवसर पर वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक कंबल वितरित किए गए। सर्द मौसम में यह सेवा बुजुर्गों के लिए राहत और स्नेह का प्रतीक बनी। जन्मदिन कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता रही, जिससे आयोजन का स्वरूप और भी गरिमामय बन गया। बुजुर्गों के चेहरे पर दिखी मुस्कान और आशीर्वाद ने इस आयोजन को भावनात्मक रूप से विशेष बना दिया। डॉ प्रमोद प्रजापति ने कहा कि मानव सेवा ही वास्तविक मानवता का परिचायक है। सेवा और करुणा किसी विशेष समय या अवसर की मोहताज नहीं होती। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया कि जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग ही सशक्त समाज की नींव है। इस मौके पर अभय सिंह, भगवती मिश्रा, योगेश मिश्रा, संतोष पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय आदि रहे।



