ग्राम स्वराज प्रतिनिधियों के नेतृत्व विकास को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन

संगठन के मजबूती से समस्याओं का हल होगा आसान
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत आरंगपानी के छितवाटोला में शुक्रवार को 15 ग्राम स्वराज्य सभा के अध्यक्ष ,मंत्रियों और ग्रामीण अगुवाओं का दो दिवसीय नेतृत्व विकास और संगठन की मजबूती को लेकर प्रशिक्षण का उद्घाटन, ग्रामीण अगुआ हरि प्रसाद सलबंदी ,राम नवाज ने किया।बनवासी सेवा आश्रम के आयोजन में आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार ने गांव के विकास और समस्याओं के निदान के लिए संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि गांव में जो भी समस्याएं है उसका निदान मिल बैठ कर चर्चा करने से

निकाला जा सकता है।इसके लिए जरूरी है कि हर महीने एक बैठक हो उसमे समस्याओं पर चर्चा हो।तो रास्ते निकलेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कम से कम दसवीं तक का स्कूल और स्वास्थ्य की व्यवस्था मजबूत होना जरूरी है। बताया कि काशीकुंड में पिछले 30 वर्षों से बंधी निर्माण पूरा नहीं हुआ जिससे किसानों को सिंचाई में दिक्कत आ रही है।मनोज यादव ने अंधविश्वास, अमिरी गरीबी की बढ़ती खाई को पाटने की राह पर चर्चा करते हुए कहा कि हमे जीवन शैली में बदलाव लाने के साथ जीवन स्तर में सुधार लाना होगा। मौके पर रमेश कुमार, राजू गुप्ता, अनवर, रामपाल ,सर्वजीत, रामनरेश, भगवान ,विजय सोनी, गीता,कुसुम, सोना मति आदि उपस्थित रहे।संचालन मनोज ने किया।


