अटल जी के 101 वी जयंती भाजपा अनपरा मंडल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला के नेतृत्व मे हुआ सम्पन्न

अनपरा/सोनभद्र ककरी परियोजना के मनोरंजन केंद्र में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात कवि कलमकार अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर भव्य काव्य पाठ एवं स्मृति कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में साहित्य, संस्कृति और राष्ट्रभावना का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा सोनभद्र के जिला प्रभारी अनिल सिंह,साडा के नामित सदस्य भाजपा के वरिष्ठ नेता के सी जैन,बागवानी बोर्ड के सदस्य जगदीश वैसवार,समाजसेवी आर डी सिंह, थानाध्यक्ष अनपरा ब्रजेश सिंह,अनिल सिंह गौतम, प्रभा शंकर मिश्रा, मंचासीन कविगण के गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती व अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण स्वागत अंग वस्त्र देने के साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि अनिल सिंह ने अटल जी जीवन चित्रण पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला।इसके पश्चात उपस्थित कवियों एवं साहित्यप्रेमियों ने अटल जी की चर्चित कविताओं— “हार नहीं मानूंगा,” “आओ फिर से दिया जलाएं” “दिल्ली से लाहौर बस यात्रा” पोखरण परीक्षण,सहित अन्य रचनाओं का सशक्त पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कविताओं के माध्यम से अटल जी के राष्ट्रवाद, लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवीय संवेदनाओं और दूरदर्शी नेतृत्व को भावपूर्ण शब्दों में स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में कवि व वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे राजनीति के साथ-साथ साहित्य के भी शिखर पुरुष थे।उनके जीवन में पद से बड़ा उनका नेतृत्व था।उनकी कविताएं आज भी युवाओं को प्रेरणा देती हैं और राष्ट्र के प्रति समर्पण का मार्ग दिखाती हैं।
इस अवसर पर भाजपा के नेतागण,समाजसेवी,पत्रकार अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय बुद्धिजीवी, कवि, महिलाएं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में अटल जी के आदर्शों सत्यनिष्ठा, समावेशिता और राष्ट्रहित को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करने मंच पर पहुंचे के सी जैन ने आयोजकों भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद शुक्ला व उनकी टीम के साथ सभी प्रतिभागियों कवि पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को महान व्यक्तित्वों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। ककरी परियोजना के मनोरंजन केंद्र में आयोजित यह काव्य पाठ अटल जी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का यादगार उदाहरण बना।
इस अवसर पर 8 कवि डॉ अजय विक्रम सिंह की अध्य्क्षता में कवित्री डॉ अनुपमा गुप्ता,कवि जयनारायण,कवि अभय मिश्रा, कवि अजीम कानपुरी,कवि रमेश सिंह,कवि जितेंद्र जौहर,कवि बरमेश्वर पाठक की जुगलबंदी से झूम उठे स्रोता इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य सुभाष त्रिपाठी,सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र द्विवेदी,पूर्व मण्डल अध्य्क्ष मनीष श्रीवास्तव,जिलाकार्यवसमिति सदस्य प्रभासंकर मिश्रा,अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्य्क्ष सरजू बैसवार,जिला कार्यसमिति सदस्य संजय त्रिपाठी,पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष रामनरेश यादव,पूर्व मण्डल मंत्री कुंदन सिंह,विकाश जैसवाल,मण्डल उपाध्यक्ष विकास बैसवार,ऋतुराज मौर्य,संतोष सिंह,दिलीप गुप्ता,विवेक सिंह,मण्डल मंत्री राकेश बैसवार,रतन गुप्ता,सरिता विश्वकर्मा, उर्मिला देवी,वंदना त्रिपाठी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपथित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मण्डल महामंत्री अरिसूदन उर्फ प्रथम श्रीवास्तव ने किया।




