सोनभद्र

मनरेगा योजना बचाओ को लेकर संयुक्त वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन

सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया गया।
जहां कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि दुर्भाग्य है कि आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर दुनियां की सबसे बड़ी एतिहासिक योजना “महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट” तत्कालीन यू.पी. ए. सरकार ने वाम दलों के पहल पर ही ग्रामीण खेत मजदूरों के हित में पास किया था। जिससे देश में करोड़ों खेत मजदूरों को काम की गारंटी मिली हुई थी ।
मौजूदा भारत सरकार को महात्मा गांधी से इतनी नफरत है कि मनरेगा को रिप्लेस करके ” विकसित भारत — रोजगार एवं आजिविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) ” बिल लोकसभा में लाकर कानूनी रूप देकर मनरेगा की हत्या कर रही है।
मनरेगा एक्ट में 90 प्रतिशत बजट भारत सरकार और 10 प्रतिशत बजट प्रदेश की सरकारें देती थी, उसके ठीक विपरीत “विकसित भारत — रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन ( ग्रामीण) एक्ट में भारत सरकार को 60 प्रतिशत बजट और प्रदेश की सरकारों को 40 प्रतिशत बजट की ब्यवस्था करनी होगी, जाहिर है कि प्रान्तीय सरकारें लम्बे — लम्बे कर्ज में फंसीं हुई हैं, ऐसे में प्रान्तीय सरकारें कुछ भी नहीं कर पायेंगी, भारत सरकार अतिरिक्त धन की व्यवस्था नहीं करेगी। परिणाम होगा कि मनरेगा एक्ट धन के अभाव में अन्तिम सांस लेने लगेगी और भारत सरकार को इस योजना को बन्द करने का आसान बहाना मिल जाएगा, ग्रामीण खेत मजदूर किंकर्तव्यविमूढ़ होकर तमाशा देखता रह जायेगा, उनकी आजीविका छिन जायेगी और भाजपा सरकार की मजदूरों को ग़ुलाम बनाने की योजना सफल हो जायेगी।
धरना प्रदर्शन के दौरान निम्न मांगों को उठाया गया01— विकसित भारत — रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) ” VB –G RAM G” बिल को खेत एवं ग्रामीण मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल वापस लिया जाए।02— मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना को बदस्तूर जारी रखा जाए।03— मनरेगा में भारत सरकार और प्रान्तीय सरकारों द्वारा दिए जाने वाले पुराने बजट व्यवस्था को जारी रखा जाए।04— खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को वर्ष में 200 दिन काम और 600 रुपए प्रतिदिन न्यूनतम गारंटीशुदा मज़दूरी दिया जाए।05— खेत एवं ग्रामीण मजदूरों को 55 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर 10000 रुपए प्रति माह पेंशन की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।06— खेत एवं ग्रामीण मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की गारण्टी सुनिश्चित किया जाए।07— आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बने एक्ट मनरेगा को समाप्त करके लाये जारहे ( VB — G RAM G) बिल पर रोक लगाने के साथ ही भाजपा सरकार के ” हिन्दू राष्ट्र” बनाने की तरफ आगे बढ़ने की साजिश पर भी अविलम्ब रोक लगाया जाए।
उपरोक्त मांगों को लेकर राष्ट्रपति महोदया के नामित मांग पत्र एडीएम को सौंपा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड शिव मूर्ति कुशवाहा, कामरेड प्रेम नाथ, कामरेड बसावन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया और कार्यक्रम का संचालन भाकपा जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा ने किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से कामरेड नंद लाल आर्य, कामरेड सूरेश कोल, कामरेड बच्चा लाल, कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, कामरेड बाबू लाल भारती, रुप नारायण, कामरेड नोहर, कामरेड राजबली, कामरेड अमरनाथ बिंद, कामरेड दिनेश रजवाड़ा, पप्पू, चंद्रावती, लखराजी देवी, कमली देवी, महेंद्र सिंह, पूनम देवी, मीना देवी, रामराजी देवी, रीता देवी, श्याम नारायण सिंह व भरत लाल आदि सैकड़ों की संख्या में कम्युनिस्ट कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App