सोनभद्र

सत चंडी महायज्ञ में होगा 101 कन्याओं का विवाह

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नगवां ब्लाक के वैनी बाजार में खेल मैदान पर 20 जनवरी से हो रहे श्री शतचंडी महायज्ञ और राम कथा की तैयारी को लेकर बैठक किया गया।
इस दौरान आयोजन समिति ने कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया ।
बैठक कि अध्यक्षता यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने किया। उसके पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कि गयी जिसमें 20 जनवरी को कलश यात्रा रामसरोवर तालाब खलियारी से चलकर वैनी स्थित यज्ञ मंडप पर पहुंचेगी।
21 जनवरी से सुबह सतचंडी महायज्ञ एवं परिक्रमा वहीं 2 बजे से वृंदावन से पधारे कथावाचिका कनक पांडेय द्वारा राम कथा किया जाएगा वहीं रात्रि में मथुरा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन होगा।
यज्ञ की समाप्ति 30 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 101 कन्याओं का विवाह एवं विशाल भंडारे के साथ होगी इस मौके पर समिति के संरक्षक ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक कुमार सिंह,पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल, मनोज जायसवाल रमेश सोनी,देवी सिंह,ओम प्रकाश जायसवाल,प्रदीप जायसवाल, हिरेश दुबे,राजेश चौरसिया, धीरेन्द्र पटेल, श्याम सुंदर, विजय,विजय पटेल,बाबुलाल विश्वकर्मा,संतोष दूबे, संतोष तिवारी,अरुण यादव,बुद्धिराम,मनोज गोड़,अजय पनिका,महेश खरवार,महेश पटेल,मुंशी खरवार परमानंद सिंह आदि लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App