शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे तीसरा आरोपी को कमल नयन दुबे और जितेंद्र सरोज की जोड़ी ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र शक्तिनगर स्वर्ण व्यवसायी से जेवर लूट के फरार चल रहे तीसरा आरोपी को कमल नयन दुबे और जितेंद्र सरोज की जोड़ी ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पिपरी क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय के निर्देशन में तथा थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में स्वर्ण लूट का तीसरा फरार आरोपी रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैण्ड काली मंदिर शक्तिनगर गिरफ्तार हुआ है।उक्त क्रम में थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 191/2025, धारा 309(4), 317(2) से संबंधित लूट के अभियोग मे फरार आरोपी को बजरिये मुखबिर की सूचना के आधार पर कोटा बोट प्वाइंट तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।आरोपी के कब्जे से लूटे गए आभूषण गुलाबी रंग की पन्नी में बरामद किए गए, जिन्हें खोलकर देखने पर निम्नलिखित सामग्री प्राप्त हुआ है
06 पीस पायल (चांदी की)
09 पीस बिछिया (चांदी की)
01 पीस लॉकेट (हनुमान जी छाप, चांदी का)
01 पीस बच्चों के हाथ का कंगन (चांदी का)
01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन (ओप्पो कंपनी, लाल रंग)
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि दिनांक 15.11.2025 को बस स्टैण्ड काली मंदिर, शक्तिनगर क्षेत्र में एक सोनार से हुई लूट की घटना में यह आभूषण उसके हिस्से में आए थे। उक्त घटना को अभियुक्त द्वारा अपने साथियों रोशन, साजन एवं सोनू के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। उसने सोनार की दुकान बंद होने के बाद उसके घर जाने की लोकेशन अपने मोबाइल फोन से अपने साथियों को साझा की थी, जिसके उपरांत उसके साथियों द्वारा असलहे के बल पर सोनार से आभूषणों से भरा बैग लूट लिया गया था। घटना के पश्चात सभी आरोपी पैदल गली मार्ग से अपने अपने घर चले गए थे। आरोपी ने यह भी बताया कि बाद में रोशन एवं सोनू द्वारा दिनांक 29.11.2025 को नगर उटारी, जिला गढ़वा में इसी प्रकार की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें गोली चलने की बात भी सामने आई है। बरामद माल को आरोपी द्वारा बेचने की फिराक में रखा गया था। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. कमल नयन दूबे, थानाध्यक्ष शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र सरोज, चौकी प्रभारी बीना थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
3. का0 राम जी, चौकी बीना थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
4. का0 अक्षय कुमार यादव, थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।



