ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड ने परिषदीय विद्यालय म्योरपुर के बच्चों को वितरित की पेन-कापी, शिक्षा के प्रति बढ़ाया उत्साह

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
विकासखंड म्योरपुर परिसर में बुधवार को एक सराहनीय शैक्षिक पहल के तहत ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड द्वारा परिषदीय विद्यालय म्योरपुर के बच्चों को पेन और कापी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना और शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा के प्रधानाध्यापक, एआरपी रजनीश श्रीवास्तव, शानू , जितेंद्र अग्रहरि , कलामुद्दीन , सुंदर सहित विकासखंड म्योरपुर का स्टाफ मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों से संवाद कर पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला और नियमित रूप से विद्यालय आने व मन लगाकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी।

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की कुंजी है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, ताकि वे आगे चलकर अपने परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों और ब्लॉक स्टाफ ने इस पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त किया और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।


