सोनभद्र

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड ने परिषदीय विद्यालय म्योरपुर के बच्चों को वितरित की पेन-कापी, शिक्षा के प्रति बढ़ाया उत्साह

म्योरपुर/सोनभद्र (विकास अग्रहरि)

विकासखंड म्योरपुर परिसर में बुधवार को एक सराहनीय शैक्षिक पहल के तहत ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड द्वारा परिषदीय विद्यालय म्योरपुर के बच्चों को पेन और कापी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को अध्ययन के लिए प्रेरित करना और शैक्षिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा।

कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय बभनडीहा के प्रधानाध्यापक, एआरपी रजनीश श्रीवास्तव, शानू , जितेंद्र अग्रहरि , कलामुद्दीन , सुंदर सहित विकासखंड म्योरपुर का स्टाफ मौजूद रहे। अतिथियों ने बच्चों से संवाद कर पढ़ाई के महत्व पर प्रकाश डाला और नियमित रूप से विद्यालय आने व मन लगाकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी।

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोड ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ही समाज के समग्र विकास की कुंजी है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है, ताकि वे आगे चलकर अपने परिवार, गांव और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शैक्षिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के शिक्षकों और ब्लॉक स्टाफ ने इस पहल के लिए ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त किया और इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App