सोनभद्र

रोडबेज बस पर पथराव फ्रंट का शीशा टूटा बाल बाल बचे यात्री पुलिस जाँच में जुटी

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)थाना क्षेत्र के जरहा और सेवकाडॉडं के बीच मे गुरुवार की रात सोनभद्र डिपो की रोडवेज बस पर कुछ अज्ञात मनबढ़ों ने जम कर पथराव कर दिया जिसमें बस का फ्रंट शीशा सहित बगल के कार्नर का शीशा टूट गया और क्षत की प्लेट क्षतिग्रस्त हो गयी।पथराव के दौरान बस में सवार यात्री और चालक परिचालक सुरक्षित बच कर भाग गए।घटना के बाद बस लेकर चालक आशीष धर दुबे और परिचालक अमरेंद्र कुमार सिंह पुलिस स्टेशन बीजपुर पहुँचे और पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी।बताया गया कि बस सोनभद्र डिपो से चल कर प्रतिदिन की तरह बीजपुर के लिए रात लगभग 9 बजे आ रही थी इसी दौरान जरहा और सेवकाडॉड के बीच अज्ञात लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।पत्थलो कि बरसात से घबराया बस चालक गाड़ी लेकर भागा और बीजपुर थाने पहुँच कर घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।जनचर्चा के अनुसार पत्थल बाजों की नीयत उस समय क्या थी यह तो कुछ नही कहा जा सकता है लेकिन यह एक गम्भीर और संगीन मामला है पुलिस प्रशासन को मौकाए जाँच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करनी चाहिए।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर मिली हैं घटना जाँच कर शख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App