सोनभद्र

बभनी तिराहे पर बिजली बिल छूट महाकैंप

उपभोक्ताओं को राहत, 12 दिसंबर को होगा आयोजन

बभनी/सोनभद्र(अजीत पांडेय)

बभनी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। शुक्रवार, 12 दिसंबर को बभनी मोड़ तिराहे स्थित कीर्ति कॉमन सर्विस सेंटर पर बिजली बिल राहत योजना महाकैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ता अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकेंगे और छूट का लाभ उठा पाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभमिलेगा। इसमें मूलधन पर 25% की छूट और ब्याज पर पूरी तरह से माफी दी जाएगी। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जिनके बिल बकाया हैं।

इस योजना में उन “नेवर पेड” (कभी भुगतान न करने वाले) उपभोक्ताओं को भी पात्र बनाया गया है, जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद भुगतान किया है। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिससे अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे।

यह विद्युत कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे शिविर में आते समय अपना मीटर नंबर, पुराने या नए कनेक्शन का खाता संख्या और मीटर का वीडियो अवश्य साथ लाएं, ताकि किसी भी त्रुटि को तुरंत ठीक किया जा सके और योजना का लाभ मिल सके।
उपभोक्ता इस योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल (https:

//consumer.uppcl.org/wss/ots/ots-form), डिस्कॉम कैश काउंटर, विद्युत सखी, ई-वॉलेट यूनिफाइड बिल कलेक्शन सिस्टम (जैसे सरल, सहज, बीएलएस, व्यामटेक और सीएससी फिनटेक एजेंसियों के माध्यम से) पर पंजीकरण करा सकते हैं।

अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि यह उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विच्छेदन, आरसी और एफआईआर जैसी कानूनी कार्रवाइयों से बचने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी पात्र उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App