बभनी तिराहे पर बिजली बिल छूट महाकैंप

उपभोक्ताओं को राहत, 12 दिसंबर को होगा आयोजन
बभनी/सोनभद्र(अजीत पांडेय)
बभनी क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। शुक्रवार, 12 दिसंबर को बभनी मोड़ तिराहे स्थित कीर्ति कॉमन सर्विस सेंटर पर बिजली बिल राहत योजना महाकैंप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में उपभोक्ता अपने बिजली बिल से संबंधित समस्याओं का समाधान करा सकेंगे और छूट का लाभ उठा पाएंगे।
राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस बिजली बिल राहत योजना के तहत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभमिलेगा। इसमें मूलधन पर 25% की छूट और ब्याज पर पूरी तरह से माफी दी जाएगी। यह योजना उन उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जिनके बिल बकाया हैं।
इस योजना में उन “नेवर पेड” (कभी भुगतान न करने वाले) उपभोक्ताओं को भी पात्र बनाया गया है, जिन्होंने 31 मार्च 2025 के बाद भुगतान किया है। यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है जिससे अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हो सकेंगे।
यह विद्युत कैंप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे शिविर में आते समय अपना मीटर नंबर, पुराने या नए कनेक्शन का खाता संख्या और मीटर का वीडियो अवश्य साथ लाएं, ताकि किसी भी त्रुटि को तुरंत ठीक किया जा सके और योजना का लाभ मिल सके।
उपभोक्ता इस योजना के लिए ऑनलाइन पोर्टल (https:
//consumer.uppcl.org/wss/ots/ots-form), डिस्कॉम कैश काउंटर, विद्युत सखी, ई-वॉलेट यूनिफाइड बिल कलेक्शन सिस्टम (जैसे सरल, सहज, बीएलएस, व्यामटेक और सीएससी फिनटेक एजेंसियों के माध्यम से) पर पंजीकरण करा सकते हैं।
अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि यह उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विच्छेदन, आरसी और एफआईआर जैसी कानूनी कार्रवाइयों से बचने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने सभी पात्र उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है


