डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी को मिला सम्मान

बभनी/सोनभद्र (अजित पांडेय) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय ने बभनी के खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार पांडेय को डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह सम्मान उन्हें डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान( शिक्षा) के सूचकों को विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी राकेश कुमार पांडेय ने डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान ( शिक्षा)सोनभद्र के सूचकों को विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक लागू करने में सराहनीय योगदान दिया है।उनके अथक प्रयास से सोनभद्र की प्रगति प्रदेश स्तर पर लगातार उत्कृष्ट हुई। डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान एक व्यापक जिला स्तरीय योजना है ।इसका मुख्य उद्देश्य जिले में शिक्षा के विभिन्न लक्ष्यों को प्राप्त करना है जिसमें नामांकन बढ़ाना शिक्षा का स्तर बढ़ाना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है और सबसे महत्वपूर्ण ड्रॉप आउट बच्चो के दर को कम करना है।इस योजना के तहत डिजिटल शिक्षा (दीक्षा ई पाठशाला)बुनियादी ढांचे का विकास जैसे साइंस पार्क शिक्षकों का प्रशिक्षण और अनुसूचित जाति जनजातियों का विशेष प्रशिक्षण जैसे (NPEGEL)शामिल हैं।यह अंतिम लक्ष्य सभी के लिए शिक्षा का सुनिश्चित करना है।सम्मानित होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी बभनी राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह सफलता ब्लॉक के सभी शिक्षक ,शिक्षामित्र ,अनुदेशक ए आर पी के सामूहिक अथक प्रयासोंऔर कड़ी मेहनत का परिणाम है उन्होंने इसका श्रेय सभी शिक्षकों को देकर उनको बधाई दी।



