सोनभद्र
पत्नी की साड़ी से फंदा बना युवक ने लगाई फांसी, मौत

म्योरपुर/ सोनभद्र (विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना के ग्राम पंचायत लौबंध में रविवार की दोपहर 30 वर्षीय रामनारायण पुत्र तेज़ू खरवार ने घर के बडेर में पत्नी की साड़ी का फंदा बना फांसी लगा जान दे दी। पुलिस को दिए तहरीर में मृतक की पत्नी पान कुंवर ने बताया कि वह पति को खाना देकर बकरी खेत में चरने के लिए बांधने गई थी। एक घंटे में घर लौटी तो पति का शव साड़ी के सहारे बडेर में लटक रहा था।थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने बताया कि मृतक अक्सर बीमार रहता था और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। मृतक के दो बच्चे हैं। युवक के फांसी लगाने से घर में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।



