छठ महापर्व भारत की एकता का सबसे बड़ा और सुंदर उदाहरण है – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) छठ का महापर्व संस्कृति, प्रकृति और समाज के बीच की गहरी एकता का प्रतिबिंब है। छठ के घाटों पर समाज का हर वर्ग एक साथ खड़ा होता है। ये दृश्य भारत की सामाजिक एकता का सबसे सुंदर उदाहरण है। अगर मौका मिले तो सभी लोग छठ उत्सव में एक बार जरूर भाग लें।
उक्त बातें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 127 में एपिसोड में कहा जिसे पूरे देश के साथ-साथ रेणुकूट में भी विभिन्न स्थानों पर सुना गया। पीएम नरेंद्र मोदी जी ने छठ के अलावा उड़ीसा के कोरापुट की कॉफी, जीएसटी में कटौती से होने वाली बचत, बेंगलुरु के इंजीनियर कपिल शर्मा के द्वारा झीलों और कुओं के किए जा रहे कायाकल्प, आगामी 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले रन फार यूनिटी कार्यक्रम, राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष में प्रवेश, भगवान बिरसा मुंडा व अन्य विषयो पर चर्चा की। इस मौके पर भाजपा नेता राज वर्मा ने कहा कि वास्तव में यह प्रधानमंत्री मोदी जी का संवाद सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की धड़कन है, जो नए भारत की आकांक्षाओं और संकल्पों को स्वर देता है। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष प्रेम शंकर रावत, सभासद सोनू शाह, धर्मेंद्र शर्मा, श्रवण कुमार, रविंद्र नागर, अरुण कुमार सिंह वह अन्य कार्यकर्तागण एवं आम जन उपस्थित रहे।



