सोनभद्र
विद्युत तारों पर आने वाले पेड़ो की टहनियों की छटाई के लिए मंगलवार को दर्जनों गांवों की विद्युत बाधित रहेगी

घोरावल/सोनभद्र (अनुराग पांडेय) विद्युत तारों पर आने वाले पेड़ो की टहनियों की छटाई के लिए मंगलवार को दर्जनों गांवों की विद्युत बाधित रहेगी। बताया गया कि 33/11 केवीए विद्युत उपकेंद्र घोरावल बिसरेखी अंतर्गत आने वाले समस्त ग्राम सभा बिसरेखी,मझिगवा चौहान,जोगनी,पेढ,शिवद्वार,भैसवार,शिल्पी,कोरट,बहेरी,भरौली आदि गांवों का बिजली मंगलवार को 33 केवीए लाइन पर आने वाले पेड़ों की टहनियों की छटाई के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।बाधित विद्युत समय के पूर्व समस्त ग्राम वासियों से अपील की गई है कि वह रोजमर्रा की कार्यों की पूर्ति कर ले।



