स्वयं सेवकों ने पथ संचलन कर किया जनजागरण
रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) राष्ट्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला रेणुकूट खंड/नगर रेणुकूट मंडल/बस्ती के विजयादशमी उत्सव पौरुष परा क्रम और शक्ति जागरण का प्रतीक है। इसी दिन 1925 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपनी अखंड साधना का शुभारंभ किया गया था। वर्ष 2025 में अब यह साधना 100 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा पूर्ण कर रही है यह केवल संघ की यात्रा नही बलिक हिंदू समाज के आत्मविश्वास और विश्वकल्याण के संकल्प की यात्रा है यह अवसर इतिहास का साक्षी बनने का है यह अवसर भविष्य गड़ने का संकल्प लेने का है। यह अवसर राष्ट्र समाज और संघ के साथ मिलकर परम् वैभव के संकल्प को साकार करने का है।स्वभावी मान के लिए हिंदुओं का संगठित होना आवश्यक है हिंदू समाज संगठित होगा तभी राष्ट्र सुरक्षित होगा या बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंदलाल जी एडबोक्ड ने व्यक्त किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर रेणुकूट नगर में रविवार को आरएसएस स्वयंसेवकों की तरफ से पथ संचलन कर जन जागरण किया पूरे गणवेश मे आर एस एस स्वयं सेवकों ने रेणुकूट नगर में पथ संचलन किया मुरधावा ए बी आर स्कूल से प्रारंभ किया गया जो राधा कृष्णा मंदिर से होते रेणुकूट चौराहे से मुड़ कर बिरला मार्केट मे राष्ट्र गान के बाद समापन किया गया। इस मौके पर राकेश पांडे, मोनू जायसवाल, डॉक्टर अखिलेश गुप्ता, राज नारायण पांडे, शत्रुघ्न सिंह, हरिराम छवि, सहित सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।



