पेड़ है तो प्राण हैअभियान से आयेगी जिले मे हरियाली वातावरण होगा शुद्ध – संदीप मिश्रा

सोनभद्र सोनभद्र के नगवा ब्लाक के कजियारी में पेड़ है तो प्राण हैं अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इसी दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कार्यक्रम में कहा की इस अभियान से लोग जुड़ रहे हैं ये अभियान जनपद में हरियाली लाने के साथ ही जनपद का वातावरण शुद्ध कर देना हम सब की जिम्मेदारी नही अपितु जबाबदारी है। और लोगों को अपने घर के आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया साथ ही परिवार की एकता कैसे बनी रहे इस पर चर्चा हुई और कुटुंब प्रबोधन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। कि अधिक से अधिक पेड़ लगाया जाय। उपस्थित सभी लोगों को पौधे वितरित किए और उन्हें पेड़ लगाने तथा उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर माधव खरवार सिपाही बिन्द ईश्वर प्रसाद बबलू प्रजापति बबुन्दर यादव संदीप प्रजापति बाबूलाल अग्रहरी भागीरथी खरवार मुकेश खरवार विमलेश याद रामनरायण प्रजापति राजेश प्रजापति गोविन्द प्रजापति फुलगेना बारमति कतवारी काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



