माँ को डायन कहना पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज
दुद्धी। माँ को डायन कहने वालों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। आठ में पढ़ने वाली निर्मला पुत्री नंद कुमार भुइया निवासी बरहपान थाना दुद्धी में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसकी मां मीना देवी को विपक्षी देवंती देवी पत्नी जयकुमार, शकुन्ती देवी पत्नी द्वारपद, सोनू पुत्र अखिलेश द्वारा मेरी माँ को डायन कहते हुए गाली गलौज किया गया। जब उसे बचाने के लिए निर्मला दौड़ी तो विपक्षी द्वारा उसे भी बुरी तरह लात घुसे से मारा गया एवं गाली गलौज किया गया। निर्मला के पिता नंदकुमार रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर निर्मिला और उसकी बहन और उसकी मां तीन महिलाएं ही घर पर रहती हैं। विपक्षी देवंती देवी के पति जयकुमार भी रोजगार के लिए बाहर गया हुआ हैं। देवंती अपने सास शकुंती देवी के साथ अपने घर पर रहती है कुछ दिनों पहले निर्मला की बकरी विपक्षी के घर में चली गई थी। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। निर्मला की मां मीना देवी से अक्सर आए दिन विवाद होता रहता है। पड़ोस का रहने वाला सोनू पुत्र अखिलेश हरिजन दोनों पक्षों में बीच बचाव किया तो निर्मला ने उसके विरुद्ध भी तहरीर दिया है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि निर्मला द्वारा दिए गए तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सम्बंधित के विरुद्धआवश्यक विधि कार्रवाई की जा रही है।