शिव प्रताप वर्मा का चला नशे के सौदागरो पे डंडा 3 लाख के गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
अनपरा/सोनभद्र शिव प्रताप वर्मा का चला नशे के सौदागरो पे डंडा 3 लाख के गाजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार। कब्जे से 11 किलो 300 ग्राम गाजा बरामद। गाजा का कीमत 3 लाख बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के मार्गदर्शन मे अनपरा एसएचओ शिव प्रताप वर्मा को बजरिये मुखबिर द्वारा सुचना मिला के कुबरी पहाड़ी के पास गाजा तस्कर गाजा लेकर आने वाला है अभी दबिश दिया जाये तो तस्कर पकड़ा जा सकता है। आनन फानन मे टीम गठित किया जिसमे उनके साथ एसआई अशोक सिंह,हेड कांस्टेबल रामाश्रय यादव, हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल संजय राम, कांस्टेबल अजीत यादव शामिल थे। अनपरा पुलिस टीम द्वारा बिछड़ी ग्राम औडी स्थित रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तिों एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक बोलेरो में 3 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये कि पुलिस टीम को देखकर चालक व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे दोनो व्यक्ति पहाड़ी व जंगली झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गये, मौके से बोलेरो मे बैठा तीसरा व्यक्ति को घेरकर पकड़ लिया गया। आरोपी का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र चंडी राम गुर्जर निवासी नदहरी ओबरा है।
वाहन की तलाशी ली गयी तो गाड़ी में एक बोरी में कुल 11 किलो 300 ग्राम गाजा बरामद हुआ गाजा का कीमत 3 लाख है। 2 आरोपी विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार मोरवा,राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया मोरवा फरार बताया जा रहा है।
आरोपी ने बताया कि चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम विजय कुमार उर्फ ललई पुत्र राम सजीवन उर्फ शंकर निवासी ग्राम सिधार थाना मोरवा जिला सोनभद्र व चालक के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम राजकुमार जायसवाल पुत्र राम कैलाश उर्फ छोटे निवासी कतरहिया थाना मोरवा मध्य प्रदेश है। हम तीनों लोग मिलकर गाजा को बेचते है और जो पैसा मिलता है उसे आपस में बाट लेते है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।