भूत प्रेत के शक में पुत्र ने पिता को मारा,मौत
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही ग्राम पंचायत निवासी राम जतन ने भूत प्रेत के शक में गुरुवार को अपने पिता राजमन65 वर्ष से कहा सुनी होने लगी इसी बीच पुत्र ने पिता को धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर पड़ा, अचेतावस्था में उसे सी एच सी ले जाया गया जहां,चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने शव को कब्जे ले सील कर अंत्यपरीक्षण के लिए दुद्धी भेज दिया।उक्त गांव निवासी रामजतन दोपहर बाद तीन बजे अपने पिता राजमन से कहा सुनी कर रहा था,उसका मानना था कि किसी ने भूत कर रखा है जिस कारण वह निसंतान है,पिता द्वारा इस विचार का विरोध किया तो रामजतन पिता को धक्का दे दिया जिससे वह गिर कर अचेत हो गया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे ने घायल राज मन को सी एच सी म्योरपुर भेजा जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने पुत्र को हिरासत में ले लिया है।